इंडियन बैंक रमियाबेहड़ में विकलांग पेंशन निकलवाने आई लक्ष्मी देवी 50 को मौत
दि ग्राम टुडे विकाश शुक्ल
इंडियन बैंक रमिया बेहड़ में विकलांग पेंशन निकलवाने आयी लक्ष्मी देवी पुत्री सुकई उम्र लगभग 50 वर्ष जो कि इंडियन बैंक रमिया बेहड़ में पैसा निकालने आई थी बैंक वालो ने मिहिला को बैंक के अन्दर नहीं जाने दिया तेज धूप के कारण बैंक के सामने ही महिला ने दम तोड़ दिया
बताते चलें कि मामला रमिया बेहड़ इंडियन बैंक का है जिसमे महिला अपनी विकलांग पेंशन निकलवाने पहुँची थी लेकिन बैंक वालो की तानाशाही ने महिला की जान ले ली महिला का नाम लक्ष्मी देवी पुत्री सुकई उम्र50 वर्ष रमिया बेहड़ की निवासिनी थी जो कि इंडियन बैंक रमिया बेहड़ अपनी विकलांग पेंशन निकालने पहुची थी बैंक वालों की तानाशाही के चलते महिला को अन्दर नहीं जाने दिया गया इतनी तेज धूप के कारण महिला बैक परिसर के सामने ही खत्म हो गई
मौके पर घर वाले आ गये थे मौके पर SI दुर्गेश गंगवार, सिपाही अखिलेश व 1अन्य सिपाही तथा ग्राम प्रधान निशा देवी वर्मा कल्लू गुरचरण राजेश मिश्रा सुरेश त्रिपाठी व नगर के गणमान्य लोगों के सामने मृतक लक्ष्मी देवी का पुलिस वालों ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर खीरी भेज दिया।