गीताख्यान 1

 



अपनी आँखें अपना चश्मा
अपने ऐंगल से देखा है
जीवन के इस चक्रव्यूह को
गीतों ने हद तक भेदा है।


गीतों के मंदिर देखे हैं
गीतों की मधुशाला देखी
गीत अश्रु से खारे भी हैं
मदमाती सुरबाला देखी


नरगिस बेला जूही चंपा
गीत गंध से ताल मिलाती
कोयल भी देखी है हमने
इक बिरहन को गीत सुनाती


एक व्याहता को पाया है
विरह भाव में चैता गाते
एक मजूरन को देखा है
प्रियतम के संग धान कटाते


जातां चक्की के जब दिन थे
ओखल तक पर गीत सजे थे
हम सुनते हैं निर्गुण में भी
शिव मृत्यु पर मोह रहे थे


अधर नाफ़ गरदन तिल पर भी
गीतों ने हैं डेरे डाले
गीत कोई वटवृक्ष है मानो
जहाँ सुहागिन फेरे डाले


रात के बिस्तर पर हर दिन ने
गीत लिखे हैं विश्रामों के
नींद की कितनी ही सीताऐं
निकट नहीं अपने रामों के


पूर्ण हुए होंगे कुछ लेकिन
रहे अधूरे गीत बहुत से
तन्हाई में पले बढ़े कुछ
कुछ गीतों के मीत बहुत से


मुझको ऐसा भी लगता है
मेघदूत सा जीवन इनका
कालिदास ने भेजा है फिर
अपने प्रियतम को संदेशा


अनगिन गीत रहे हैं बाक़ी
अनगिन बाक़ी रह जाने हैं
 गीत अभी जाने कितने ही
 टैटू   से    गोदे   जाने   हैं


कब्र बने कुछ गीतों पर
देवों तक ने माथा टेका है
जीवन के इस चक्रव्यूह को
गीतों ने हद तक भेदा है।


    आकृति विज्ञा अर्पण


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image