मकान और शौचालय से वंचित हैं सेमरहना के ग्रामीण प्रधान ने कहा लिस्ट के अनुसार हो रहा काम

 



सुबेदार सिंह


धौरहरा ( लखीमपुर-खीरी ) । स्थानीय विकासखंड के गांव अदलिशपुर के कई मजरों के ग्रामीण आवास और शौचालय से आज भी वंचित हैं। प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत और सबको छत देने का अभियान ग्राम सभा अदलिशपुर में दम तोड़ता नज़र आ रहा है। स्थिति यह है कि गांव के एक मजरे सेमहरना का एक वृद्ध दिव्यांग भी प्रशासन और प्रधान की नजर में पात्र नहीं है।
जब दि ग्राम टुडे की टीम ने ग्राम पंचायत के मजरे सेमरना का दौरा किया तो वहां केवल छपरा ही नजर आया। गांव में शौचालय भी नहीं बने थे।
गांव निवासी दिव्यांग राम मनोहर ने जो पूर्ण रुप से नेत्रहीन हैं ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उसे ना तो आवास मिला है ना शौचालय और ना ही उसकी पेंशन ही बनी है । ग्राम प्रधान और अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
गांव के महेश बद्री कौशल यादव रामकुमार सोनू अमरीश किशोरी रामखेलावन शेषराज रामनरेश रामेश्वर पराग दत्त खुशी राम गंगा राम बाबू राम जय राम राम सिं देशह अवध छेद्दू प्रसाद छोटे लाल कमलेश कुमार राम किशोर राम नरेश आदि ने बताया कि गांव के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।सारी योजनाओं का लाभ अपने लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों के भी आवास बना दिए गए हैं जिनके पास पहले से ही पक्के मकान हैं ।
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूची के अनुसार काम हो रहा है जिनके नाम सूची में शामिल हैं उन्हें आवास और शौचालय मिल रहे हैं।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image