चित्रकूट में तोप बनाने के लिए बढ़ रहे कदम

 



▫️जमीन देखने आ रहे हैं रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधि.......



केपी बालाजी अवस्थी
       कानपुर। जनपद चित्रकूट आधार शिला रखे जाने के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आई तेजी के बाद अब दूसरा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डिफेंस कॉरिडोर भी गति पकड़ रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार चित्रकूट दौरे पर यह कह चुके हैं कि अब चित्रकूट में बनी तोप दुश्मनों पर गरजेगी यह सच में बदलने जा रहा है डिफेंस कॉरिडोर के लिए करार करने वाली रक्षा कंपनियां जल्द से जल्द यहां अपनी उत्पादन ईकाई लगाना चाह रही हैं एक सप्ताह पहले आ चुके कंपनियों के प्रतिनिधि कॉरिडोर की जमीनी हकीकत परखने अगले पखवाड़े फिर आ रहे हैं इसके लिए प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है
             चित्रकूट में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर कुल 500 एकड़ क्षेत्रफल में होगा पहले चरण में कॉरिडोर के विकास के लिए कर्वी ब्लॉक अंतर्गत कर्वी-पहाड़ी मार्ग पर बक्टा गांव के पास 102 में 95 एकड़ जमीन की खरीद हो चुकी है बाकी सात एकड़ की रजिस्ट्री जल्द होगी जिलाधिकारी शेष मणि पांडेय ने बताया कि कॉरिडोर के लिए आने वाली कंपनियों की अपेक्षा के मुताबिक जमीन खरीद हो चुकी है झांसी व लखनऊ से इसे सीधा जोडऩे की कवायद पूरी हो चुकी है डीएम शेषमणि पांडेय ने बताया कि अब डिफेंस कॉरिडोर योजना को मूर्त रूप देने पर जिला प्रशासन का फोकस है शासन की मंशा के मुताबिक जल्द कार्य पूरा हो जाएगा कॉरिडोर के आसपास सड़कें बनने से गांवों में आवागमन में बेहतरी चित्रकूट समेत बुंदेलखंड के जिलों के लघु उद्योगों को मिलेगा काम मजदूरों को काम जिले में ही मिलने से पलायन पर रोक लगेगी मेक इन चित्रकूट की मुहर से दुनिया में अलग पहचान भी बन जाएगी चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से सीधा जुड़ाव बमरौली प्रयागराज और भविष्य में देवांगना हवाई पट्टी कर्वी से हवाई सुविधा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से कॉरिडोर के दूसरे हिस्सों से जुड़ाव हवाई और रेलमार्ग से झांसी लखनऊ से सीधे संपर्क में होगा !!


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image