थाने कैंपस के अंदर युवक ने लगाई फांसी

 



हैदराबाद पुलिस की कार्यशैली पर पर एक बड़ा सवाल


पंकज कुमार


हैदराबाद ( लखीमपुर-खीरी )।


चार दिन से हवालात में बंद और प्रताडित युवक का थाना परिसर के एक वृक्ष में लटकता हुआ शव मिला?परिवारजनों ने पुलिस पर हत्या करने व सादेकागज पर हस्ताक्षर कराने से गुस्सा कर थाना का किया घेराव, सडक जाम की खबर पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने समझा- बुझाकर कर जाम खुलवाया?
गोला गोकर्ण नाथ(खीरी) थाना हैदराबाद के ग्राम लोनिनपुरवा निवासी विवेक कुमार को एक विवाहिता को भगाने के मामले में थाना हैदराबाद में पुलिस ने 17 फरवरी को मुकदमा दर्ज कर विवेक कुमार को हिरासत में लिया था तब से थाना पुलिस उसको शारिरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रही थी। शुक्रवार को सुबह थाना परिसर मे इस युवक का  शव एक पेड के वृक्ष में लटकता हुआ मिला। पुलिस ने आनन फानन। में मृतक के भाई से सादेकागज पर मनमाफिक तहरीर तैयार कर उसका शव कब्जे में लिया पर परिजनों के आने के बाद हंगामा व सडक जाम तथा थाने का घेराव करने के चलते हालात खराब हो गए थे।खबर पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक खीरी शैलेंद्र सिंह ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर सडक से चक्का जाम हटवाया।
जानकारी के अनुसार थाना हैदराबाद के ग्राम धौरहरा निवासी  अंजली पुत्र मुकेश कुमार को पड़ोसी ग्राम लोनिनपुरवा निवासी विवेक कुमार पुत्र भगौती के प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी के चलते विवेक और अंजली अपने घर से भाग निकले थे जिनको बीते दिनों शाहजहांपुर में पकडा गया था जिसके बाद थाना हैदराबाद में पुलिस ने विवेक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था इस विवाहित को भगाने से इसके घर वाले भी खिलाफ थे उन्होंने विवेक कुमार को पुलिस को बुलाकर सौप दिया था। चार दिन से पुलिस बराबर मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रही थी।बीती रात्रि में अचानक विवेक की तबियत खराब हुई थी बाद में उसका शव थाना परिसर में खडे   वृक्ष में रहस्यमय ढंग से लटकता मिला।
थाना हैदराबाद पुलिस ने मृतक युवक के भाई संदीप कुमार को बुलाया और मनमाफिक तहरीर बनवाया जिसपर दवाब बनाकर हस्ताक्षर करवा कर मृतक का शव  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
इधर यह खबर जंगल में आग की तरह फैली और दोनों ग्राम व आसपास के सैकड़ों ग्रामीण थाना हैदराबाद में उमड पडे, थाना का घेराव बाद में सडक पर चक्का जाम किया खबर पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने समझा बुझाकर चक्का जाम खुलवाया। इस बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद पटेल व सपा के शोयब अंसारी व तमाम राजनैतिक दलों के छुटभैया नेता भी मौजूद थे उन्होंने इस घटना की कडी निंदा की। समाचार लिखे जाने तक गुस्साए ग्रामीणों व पुलिस की सतर्कता बनी हुई है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image