शिक्षकों की हड़ताल 13 वें दिन भी जारी

 



मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन


 


छपरा ( बिहार )। राज्य में शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों की चल रही लंबी हड़ताल आज तेरहवें दिन भी जारी रही। सभा की अध्यक्षता शिक्षक जय प्रकाश पांडे ने की व संचालन शिक्षक, कवि, गीतकार बिजेंद्र कुमार तिवारी ने किया।सभा को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के अध्यक्ष मंडल के सदस्य उदय शंकर गुड्डू ने कहा कि हम सभी शिक्षक, सूबे बिहार की तानाशाही सरकार से अपनी मांग मनवा कर रहेंगे। उन्होंने लोकतांत्रिक ढंग से सरकार को मजबूर करने की बात कही। शिक्षक नेता जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम अपना हड़ताल जारी रखेंगे। मांझी के वरिष्ट शिक्षक नेता उमेश यादव ने कहा कि हम सरकार की धमकियों से नहीं डरने वाले। शिक्षक नेता मिथिलेश जी ने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी शिक्षकों को परेशान करेगा तो हम उससे शख्ती से निपटेंगे।
समन्वय समिति के जिला सचिव मंडल के सदस्य डॉ राजेश यादव ने कही कि अभी तो ली अंगड़ाई है आगे बहुत लड़ाई है। जिला के वरिष्ठ शिक्षक सुनील तिवारी ने भी अपने जोशीले बातों से शिक्षकों को उर्यान्वित किया। अपनी बातों को बेेेबाकी से रखते हुए मनजीत कुमार तिवारी ने कहा कि हमने बहुत सी लड़ाइयां लड़ी है। इस नेक लड़ाई में हम आप तमाम लोगों के साथ हैं। जो लोग इस भ्रम में हैं कि उनका अहित होगा वे इस भ्रम को दूर करें और इस लड़ाई में नियोजित शिक्षकों के साथ आवें।
सभा का संचालन करते हुए शिक्षक कवि विजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा माझी की धरती बहुत ऊर्जावान धरती है यह हमारे लड़ाई में माझी का काम करेगी और हमें समान कार्य का समान वेतन जरूर मिलेगा। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, पप्पू सिंह, राजेश सिंह, पप्पू कुमार, आकाशदीप, पुष्पा कुमारी, फुलकांति कुमारी, संगीता कुमारी, अनिता कुमारी, विद्या कुमारी, हुस्नेतारा, लक्ष्मीकांत चौधरी, दरोगा हरिजन, तारकेश्वर नंद तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image