सरकार ने विकास कार्यों से पल्ला झाड़ा

 



मोहनलालगंज लखनऊ क्षेत्रीय विधायक श्री पुष्कर ने बाल महिला चिकित्सालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र को लेकर उठाए विधानसभा में सवालों के जवाब में सरकार ने बजट का अभाव देकर पल्ला झाड़ लिया। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने विधानसभा में प्रश्न उठाए थे कि मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सी एच सी के बगल में बाल महिला चिकित्सालय भवन का निर्माण पूर्व सरकार द्वारा किया गया था जिसमें बी एम सी संचालित होनी थी परन्तु सरकार के जाए ही सब कुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया ।जिसमें अब तक  न ही डाक्टरों की तैनाती की गई न ही डॉक्टरों की व्यवस्था की जा सकी है।काफी शिकायतों के बाद आनन-फानन में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुराने भवन में तैनात  डॉक्टरों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया और महिला चिकित्सालय को संचालित कर दिया जबकि स्टाफ की काफी कमी है इस पर सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानकों के अनुसार नियुक्ति व मेटरनिटी विंग द्वारा निर्माण कराए गए भवन पर नियुक्ति और उपकरण देने का अधिकार केंद्र सरकार के होने का कहकर पल्ला झाड़ लिया ।  बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के विषय में पूछने पर विभागीय मंत्री स्वाति सिंह ने जवाब दिया कि मरूई, भेाैदरी, अहमद खेड़ा में प्राथमिक विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिसका बजट केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है इसलिए निर्माण कराना अभी संभव नहीं है जबकि बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 267  आंगनवाड़ी केंद्र संचालित करने की बात कही गई है गोसाईगंज में 232 केंद्र संचालित हो रहे हैं और 59 आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवन पर चल रहे हैं जबकि 77 प्राथमिक विद्यालय में 17 आंगनवाड़ी सामुदायिक मिलन केंद्रों में संचालित हो रही हैं तथा मोहनलालगंज क्षेत्र के दीवानगंज के निकट बांक  नाला पुल के निर्माण के लिए भी सवाल जवाब किया गया था ।बांक नाले पुल के निर्माण के लिए अखिलेश कुमार एवं अन्य द्वारा मांग की गई थी  इस पर भी सरकार ने फिलहाल के लिए पल्ला झाड़ लिया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image