दुर्घटना मे परीक्षा देने जा रही आटो सवार पांच छात्राएं घायल एक की मौत


# महोबा मे परिवहन विभाग की बस और आटो मे सीधी टक्कर......
केपी बालाजी अवस्थी
      कानपुर। महोबा में परिवहन विभाग की बस की टक्कर के बाद ऑटो में सवार पांच छात्राओं सहित आठ लोग घायल हो गए जिसमें सफाई कर्मी की मौत हो गई है दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है हालत नाजुक होने पर दो छात्राओं को झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है घायल छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थीं दुर्घटना की जानकारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं से मामला जुड़ा होने के कारण जिला चिकित्सालय मे जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी पहुचे और चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के निर्देश दिए
             बुधवार को महोबा के चरखारी से मुख्यालय आ रहा ऑटो करहरा गांव के पास परिवहन विभाग की बस से टकरा गया दुर्घटना में इंटरमीडिएट की छात्रा मोहिनी, मालती, सोनम, गुलप्सार, ब्रजकिशोर, तुलाराम कुशवाहा व चालक भैरोगंज घायल हो गए दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया ग्रामीण गांव के बाहर स्पीड ब्रेकर के निर्माण की मांग कर रहे थे सूचना पर बजरिया चौकी प्रभारी स्वतंत गुप्ता व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन त्रिवेदी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया जबकि घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां मोहिनी व मालती की हालत नाजुक होने पर झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जबकि रेलवे में ठेका सफाई कर्मी वीरू कुमार की मौत हो गई हैं सड़क दुर्घटना में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही मोहिनी मालती, गुलफ्सारवा सोनम की परीक्षा तैयारी पर पानी फिर गया है यह सभी छात्राएं संगीत की परीक्षा से वंचित हो गई जिससे परिजन खासे परेशान हैं अभिभावकों का कहना है कि छात्राओं ने पूरे साल मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी की थी मगर ऐन मौके पर दुर्घटना के कारण छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गई हैं जिससे उनकी पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया है !!


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image