तुम्हारी पीर मांगी थी

  



कसम खाकर के लव खोलो,
राज हमसे ये तुम बोलो ।
खुशियों की हमने कभी तुमसे
सनम ताबीर मांगी थी।
तुम्हारे घाव मांगे थे , तुम्हारी पीर मांगी थी ।।
 निशा गहन अंधियारी थी,
रात्रि प्रकाश पर भारी थी ।
जीवन बगिया में मिटने की,
पल पल तेरी तैयारी थी ।।
पुष्प प्रणय खिलते बगिया में,
पर्याय पुनः अरुणिम होती,
अन्धकार स्वयं में भरने और तुझको देने ज्योति।
तुम्हारे अंधेरे मांगे थे , निशा घनघोर मांगी थी।।
तुम्हारे घाव......
  प्राणों में तेरे बसते वो सब तो तेरे     
    अपने थे ।
    आजीवन जो रहे अधूरे से,
     ऐसे हम तो कभी सपने धे ।
     नवांकुर खिले तेरे मन उपवन,
     हमने बस इतना ही चा हा ।।
     नवचेतनता भरने तेरे मन में
   मन के तेरे तूफान मांगे थे, ठंडी बयार मांगी थी ।।
तुम्हारे घाव.....
   घोर निशा में रात रातभर ,
    खुद ही खुद से बातें करना।
     एक कसम के कारण तेरा,
        मंजूर नहीं यूं हरपल मरना
       वो नश्तर हमें नामंजूर जो,
       हरपल मन में घाव भरे।
       वो कसम नहीं मंजूर हमें ,
        हरदम जीवन में घुटन भरे
        
प्रणित यौवन के तुम्हारे कुछ श्वाश मां गे थे,प्रेम की झील मांगी धी ।।



सर्वाधिकार सुरक्षित
स्वरचित
रंजना शर्मा


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image