आह्वान है यह हमारा सभी धर्मों के अनुयायियों से


 


हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई बौद्ध जैन सभी भाईयों से सब मिलकर एकता से अनोखी सी एक रीत चला दें

बलात्कार के आरोपी को चौराहे पर जिंदा जला दें

यह नारी के जज्बातों को खंडित करती तलवार है

यह नारी के तन-मन पर एक घिनौना अत्याचार है

इस अनोखे रीत को जब अपनाएगा पूरा देश

बलात्कारियों के तबके में जाएगा एक उचित संदेश नारी कोई खिलौना नहीं वह बहन बेटी और माता है

नारी अब अबला नहीं पुरूषों की भाग्यविधाता है

अब जाति धर्म के नाम पर समाज को नहीं बांटना है

बस नारी पर जो हाथ उठे उस हाथ को काटना है

क्योंकि हम यह जान चुके हैं उनके कुकर्म देखकर

कि वो इज्जतें नहीं लूटते जाति धर्म देखकर

आओ मिलकर कसम यह खाएं इस पर हम ध्यान देंगे

नारी से प्रेम करें न करें पर उनको सम्मान देंगे

इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई अपना कोई गैर नहीं

नारी का जबरन शील भंग करने वालों की खैर नहीं

 

विक्रम कुमार

मनोरा, वैशाली

 

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image