विधायक जोशी ने 800 लोगों को कपड़े के थैले वितरित किये
 

 

देहरादून। देहरादून के कालीदास रोड चैराहे पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 800 लोगों को कपड़े के थैले वितरित किये। इस दौरान विधायक जोशी ने डाबर इण्डिया लिमिटेड के सौजन्य से जूस वितरण भी किया।

         मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने थैले वितरण के अवसर पर कहा कि जनता को वितरित किये जाने वाले थैले सिर्फ दिखाने के लिए नहीं अपितु दैनिक प्रयोग के लिए बांटे जा रहे हैं। उन्होनें सभी लोगों से अनुरोध किया कि थैलों का दैनिक उपयोग की वस्तुओं को लाने में प्रयोग करें ताकि प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रुप से बंद हो सके। उन्होनें कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करने की हम सभी को शपथ लेनी होगी। इस अवसर पर समाजसेवी सुशील पुरोहित, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, दिनेश बाल्मिकि, सोनू, प्रदीप रावत, ओम प्रकाश बावड़ी, रोहित सनवाल, कुलदीप रावत, डा0 बबीता सहौत्रा, भावना, एमपी सिंह, पार्षद भूपेन्द्र कठैत आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
बाल मंथन इ पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन
Image
अभियंता दिवस
Image