तुम्हारे लिए

                 




 पलकों के  तने शामियाने में, 
ख्वाबों को सजाया तुम्हारे लिए |


 मेरे ख्वाबो से तु निकल ना जाए, 
चिलमन गिराए है तुम्हारे लिए |


ढाल लिया है मेरे अशआरों में,
मैने गजल लिखी है तुम्हारे लिए |


बेताबियों की चाल बढती जाए ,
मेरी भूज बनी हार तुम्हारे लिए |


हिये में प्रेम -धुन की बजे सरगम
श्वास- प्रश्वास स्पंदन तुम्हारे लिए |


सजा है एक अहसासों का उपवन, 
अनुभूतियों की कुक तुम्हारे लिए |


फैला है उर में हसरतों का समुद्र ,
इसका हर आह्वान तुम्हारे लिए |



स्वरचित ,मौलिक रचना -सीमा लोहिया 
झुंझूनू (राजस्थान) 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image