संवेदनशून्‍यता

 



ओ मेरे मन!
तू क्यूँ है इतना संवेदनशील!?!
यह सच है कि
तूने देखा है :
भेड़ - बकरियों की तरह
कटते हुए आदमियों को!! 


कोई
लकड़ियों पर भी नहीं चलाता
यूँ बेतहाशा आडी़! 
जिस बेरहमी से
रेत दिया जा रहा
आदमी का गला!! 


आग में भूनकर
ज्यों खाते हैं आलू! 
बड़े चाव से!! 
यहाँ सरेआम... बेखौफ... 
गोलियों के चूल्हे में! 
आदमियों का ईंधन डाल!! 
खाते हैं सत्ता का मोहनभोग!!! 


पर कहीं कोई हलचल नहीं! 
न कोई सुगबुगाहट :
दर्द की! 
विरोध की!! 
... ऐसे में
तू अकेला क्या करेगा!?!


... पर ठहर! 
तू अपने संकल्प पर
डटा रह....
अडिग....
अविचल....
एक उम्मीद का दीया! 
कर सकता है रौशन!! 
हजारों बुझे दीए :
मन के... 
आत्मा के....


देखो कहीं -----
तू भी न हो जाना
महानगरों - सा! 
भीषण हलचल से भरा होकर भी
संवेदनाओं से निरा शून्य!!


डॉ पंकजवासिनी
संग्रह से


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image