पोर्टल के संपादक की गिरफ्तारी पर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन
 

 

हल्द्वानी। न्यूज पोर्टल के संपादक की गिरफ्तारी में सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करे जाने की बात कहते हुये आज पत्रकारों ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो।

उल्लेखनीय है पर्वतजन के संपादक शिवप्रसाद सेमवाल को सहसपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर रंगदारी मांगने का आरोप है। इधर हल्द्वानी में पत्रकारों ने इस मामले में सीएम पर आरोप लगाया है कि सीएम बदले की भावना से कार्रवाई करवा रहे हैं क्योंकि पत्रकार सेमवाल सरकार के खिलाफ लगातार लिखते रहते हैं। सीएम ने पुलिस पर दबाव बनाया है। जिसके तहत पुलिस सेमवाल का उत्पीड़न कर रही है। मांग की गयी कि मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच हो। इस दौरान गिरीश भट्ट, गुरुमीत सिंह, लक्ष्मण मेहरा, योगेश शर्मा, कमल जगाती, राजेश सरकार, संजय रावत, हर्ष चैधरी, भूपेश कन्नौजिया, मनोज कांडपाल, अतुल अग्रवाल, प्रकाश भट्ट, गुड्डू रजवार, सुरेश पाठक, कुलदीप रौतेला, नवनीत सिंह, गोविंद बिष्टड्ढ, गणेश पांडे, नरेन्द्र देव सिंह आदि थे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image