सवांददाता
कमतौल/दरभंगा- चार वार्ड सदस्यों एवं वार्ड सचिवो पर पैसे निकालकर काम नही करने एवं किसी एजेंसी को नियम के विरुद्ध अग्रिम राशि देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है।पूरा मामला कमतौल थाना के क्षेत्र के हरिहरपुर पश्चमी पंचायत का है।जहाँ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के आदेश पर पंचायत सचिव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है,की बीते एक मार्च को ही हरिहरपुर पश्चमी पंचायत अंतर्गत वार्ड 5,8,9 एवं 15 के वार्ड सदस्यों एवं वार्ड सचिवो ने अपने अपने खाते से 7 लाख 95 हजार रुपये निकासी कर लिया।लेकिन अभीतक कोई काम शुरू नही किया गया है।साथ ही जब उनका अभिलेख देखा गया,तो पता चला कि इनलोगो के द्वारा किसी कम्पनी को सामग्री आपूर्ति के लिए अग्रिम राशि दिया गया है।जबकि मुख्यमंत्री निश्चय योजना में अग्रिम राशि का कोई प्रावधान नही है।यह नियम के विरुद्ध है।
इस बाबत स्थानीय लोगो ने बताया कि पूरे क्षेत्र में कही भी पूरा काम नही हुआ है।कही आधा-अधूरा काम हुआ है,तो कही घटिया सामग्री लगाने की शिकायत स्थानीय लोगो ने की।वार्ड 15 के निवासी सच्चु ने बताया कि एक -डेढ़ वर्ष पूर्व इन लोगो के द्वारा पैसा की निकासी कर लिया गया।जब बार-बार वार्ड सदस्य को नोटिस आया,तब ये लोग काम शुरू किए।साथ ही इन्होंने घटिया पाइप लगाने एवं बोर्डिंग का बोर सही से नही करने का आरोप लगाया।वार्ड 16 व बहुआरा बुजुर्ग निवासी मो0 हसन दर्जी ने भी नल जल योजना का लाभ नही मिल पाने पर नाराज दिखे।उन्होंने बताया कि बहुत पहले आधा-अधूरा पाइप बिछा, लेकिन फिर कोई देखने नही आया।वार्ड 13 व बहुआरा बुजुर्ग निवासी मो0 नेमतुल्लाह ने बताया कि पाइप बिछ गया है,नल लटका दिया है,लेकिन पानी चालू नही हुआ।अन्य वार्डो में भी कमोबेश यही हालत है।