मेरी बिटिया





 

 

 

घुटनों बल चलती, ठुमकती - थिरकती,

कभी आँचल में छिपती, कभी कान्धे पर चढ़ती !

वो नन्ही परी पंख फैलाने लगी है....

मेरी गुड़िया मेरे कान्धे तक आने लगी है !!

 

छवि है वो मेरी, वो मेरा है दर्पण

जी रही हूँ उस संग, फिर से अपना बचपन !

कर साकार सपने, खुशियों से बगिया महकाने लगी है 

मेरी गुड़िया मेरे सपने अपनाने लगी है !!

 

दुनियादारी के बारे में जिसको बताया,

जीवन की राहों पे चलना सिखाया !

अब मुझको खुद वह, समझाने लगी है 

मुझे गुड़िया में माँ की छवि नज़र आने लगी है !!

 

अंजु गुप्ता




 


 

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
बाल मंथन इ पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन
Image
अभियंता दिवस
Image