लघुकथा : धोखा या बेबसी

 



हाँ,, बहुत खूबसूरत था वो,,,जहाँ जाता था बेहद भीड़ जुट जाती थी और लगे भी क्यों न??लड़कियों के लिबास में इतना खूबसूरत नाच जो करता था वो, ये शौक़ उसकी जिंदगी थी,जब भी बीवी के पास जाता उसे माँ होने का एहसास दिला आता था,,पाँच साल में चार लड़कियाँ,,उफ्फ,,कहीं ना कहीं अब उसका दम घुटने लगा था,,घर मे आने आने का अब उसका मन न करता,,,सिर्फ सिलाई से ख़र्चा कैसे चलता,,उधर नाचने का शौक बढ़ता ही जा रहा था,,गाँव मे किन्नरों का आना जाना था,,उन्होंने उसे बताया कि तेरी सुन्दरता की कद्र हम करेंगे ,,बस दो चार ठुमके लगा और हज़ारों रूपये कमा,,उसने भी सोचा क्या बुराई है इसमें,,और बग़ावत करके चला गया,,,पर घरवाले जब तब उसे वापस लेने के लिए वहां जाते,,समझाते कि ये काम ठीक नहीं है पर वो एक न सुनता,,, तब किन्नरों ने उसे भरोसा दिलाया कि हम कुछ ऐसा करेंगे कि तुम्हें यहाँ से कोई नहीं ले जा सकेगा,,और फिर गुपचुप काली रात के अंधेरे में हुई एक सर्जरी,,😥जिसने एक 30 साल के नौजवान को सदा के लिए किन्नर बना दिया,,इसे क़िस्मत कहें या धोखा,,,आज भी वो शख़्स जिंदा है कहीं न कहीं अपराधबोध लिए,, माँ-बाप ,भाई ग़म में चल बसे,,,बहुत कहर टूटा सब पर,,,बेचारी बीवी का क्या दोष,,जो पति के जिंदा होते हुए भी विधवा से बदतर जिंदगी जी रही है,, जिसने सबके कड़वे वचन सुने और दिल से पति को माफ कर दि


सुषमा कुमारी ' साया '


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image