जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
----------------------------------------------

“जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट शुरु

 

हरिद्वार, आजखबर। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय बीएचईएल अन्तर इकाई बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ । सेक्टर-1 स्थित

स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (हीप)संजय गुलाटी ने किया । उद्घाटन मैच रानीपेट व हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें मेजबान हरिद्वार ने रानीपेट को 31-21 से पराजित कर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की ।

खिलाडियों तथा निर्णायकों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात अपनी शुभकामनाएं देते हुए श्री गुलाटी ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि उत्पादन हो या सामाजिक क्षेत्र या किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता, बीएचईएल कर्मचारी हमेशा अपनी श्रेष्ठता बनाए रखते हैं। महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं नगर प्रशासन) संजय सिन्हा ने सभी खिलाडिघ्यों का स्वागत करते हुये कहा कि खेल हमारी संस्कृति का अभिन्न भाग हैं। हरिद्वार टीम के कप्तान श्री राधेश्याम ने सभी खिलाडिघ्यों को खेल के नियमों से अवगत कराया तथा खेल भावना की शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्पोर्ट्स क्लब के प्रभारी एस. के. अवस्थी, संयुक्त सचिव  संजीव चैहान तथा आजाद खान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में बीएचईएल की कुल सात इकाइयों की टीमें भाग ले रही हैं ।

इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (वेक्स, सीडीएक्स, डब्ल्यू डब्ल्यूएमएंडपी) संजय सक्सेना सहित अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन

एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि, बास्केट्बॉल टीम के पारितोष कुमार एवं नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स क्लब के

महासचिव आलोक सी. केरकेट्टा ने किया

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
साहित्यिक परिचय : श्याम कुँवर भारती
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image