नाम :- दीपक अवस्थी "बंसीधर"
पिता :- श्री राम मिलन अवस्थी
माता :- श्रीमती संतोष अवस्थी
जन्म तिथि :- 03 अगस्त 1991
पता :-
ग्राम - हरख
पोस्ट - हरख
खण्ड - हरख
परगना - सतरिख
तहसील - नवाबगंज
जनपद - बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
शिक्षा :-
परास्नातक (हिन्दी)
पी.जी. डिप्लोमा (कम्प्यूटर)
शास्त्रीय संगीत (बाँसुरी)
युद्ध कला (कराटे, ताइक्वांडो)
व्यवसाय :- युद्ध कला प्रशिक्षक
प्रकाशित रचनाएँ :- क्या राम आएंगे (गद्य काव्य), दो बहुओं की सास (कुण्डलियाँ), हिन्दी साहित्य डेढ़ सौ रुपये किलो (कविता), आईना दिखा दिया (ग़ज़ल), मैं हूँ तेरा (गीत), बन्धन प्रेम का (गीत), चाँद आयो री (गीत), दो दीप जलाओ (गद्य काव्य)...
गुड़िया हूँ तुम्हारी
आँगन में फुदकती, चिड़िया हूँ तुम्हारी,
याद रखना वीर, छोटी गुड़िया हूँ तुम्हारी।
सुनी कलाई सजाती हूँ तेरी,
माथे पे चंदन लगाती हूँ तेरी।
भाई हो तुझसा बहन मेरे जैसी,
जमाना मिसालें दे तेरी-मेरी।
नाराजगी में मुँह न फेर लेना,
क्योंकि तुम हो खुशियां हमारी...
याद रखना वीर, छोटी गुड़िया हूँ तुम्हारी...
बेशक तुझे मैंने सताया भी होगा,
कभी-कभी तुझको चिढ़ाया भी होगा।
भूल मत भाई कभी मैंने तुझको,
माँ की डांट से बचाया भी होगा।
बहना हूँ तेरी तेरा प्यार चाहूँ,
बदले में ले लूं बलाएं तुम्हारी...
आँगन में फुदकती, चिड़िया हूँ तुम्हारी,
याद रखना वीर, छोटी गुड़िया हूँ तुम्हारी।।
✍ दीपक अवस्थी "बंसीधर"
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश