पारगामा में स्वर्गीय देवेंद्र नाथ महतो स्मृति मेला संपन्न, छौ दलों के शानदार प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

 

दि ग्राम टुडे ब्यूरो

सरायकेला- जिला अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के परगामा गांव में परसों मनसा पूजा सह स्वर्गीय देवेंद्र नाथ महतो स्मृति मेला बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के मीडिया प्रभारी सह कवि व लेखक गुरुचरण महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला की शुरुआत शुक्रवार शाम को बारी उठाने से लेकर हुआ। स्वर्गीय देवेंद्र नाथ के सुपुत्र तथा इस मेले के आयोजनकर्ता भक्त रंजन महतो ने ढोल-ढाक के साथ गांव के तालाब से बारी उठाया और मां मनसा के प्रतिमा के साथ घट स्थापित किया। परसों अपराह्न 2 से 6  बजे तक गांव के बजरंगबली मंदिर प्रांगण में जबरदस्त मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन हुआ। तत्पश्चात् रात 11 बजे से ईचागढ़ (झारखंड) और पुरुलिया (प.बंगाल) से पधारे क्रमशः कृष्ण चंद्र महतो और सुनीता महतो के छौ दल ने अपना शानदार प्रस्तुति दी जिसमें गणेश वंदना, तारकासुर वध, परशुराम का मातृ हत्या, किरात अर्जुन, शंखासुर वध और कृष्ण अष्ट सखी, रासलीला जैसे पाला उल्लेखनीय रहा। मेला के अंत में गुरुचरण ने भी एक 10 मिनट का अरुणासुर चरित्र में छौ प्रदर्शन करके लोगों का मन मोह लिया। उक्त मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे दर्शक शामिल रहे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image