रोशनी घर लाइए



अनुपम चतुर्वेदी

दर्द से अब उबर आइए,

जिन्दगी में संवर जाइए।


उम्मीद से ही छंटेगा अंधेरा,

रोशनी धीरे-धीरे घर लाइए।


सिर्फ प्यार से पेट भरता नहीं,

इस सोच पर कहर ढाइए।


प्रेम से भर जाती हैं झोलियां,

बस प्यार में उतर जाइए।


मां की लोरी से प्यारा कौन है?

बस प्यारे रिश्ते में ठहर जाइए।


अनुपम चतुर्वेदी, सन्त कबीर नगर, उ०प्र०

रचना मौलिक, सर्वाधिकार सुरक्षित

मोबाइल नं-9936167676

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
वंदना सिंह त्वरित : साहित्यिक परिचय
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image