आज होगा कवियों का अनोखा संगम राष्ट्रीय कवि संगम पर


शैलेन्द्र सरगम

अहमदाबाद /राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित श्री गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव माह एवं श्रीराम काव्य वाचन प्रतियोगिता जागरण अभियान के तहद आज दिनाँक 31 जुलाई 2021 को रात्रि 9.00 बजे होने वाले कार्यक्रम में देश के बड़े बड़े कवि भाग लेंगे ।

 जिनमें भोजपुरी व हिंदी के संगम स्वरूप सदाबहार गीतकार ई रंगीन मौसम के लेखक डॉ. सुभाषचंद रसिया लखनऊ ,कवयित्री मालिनी पाठक, डॉ. पुरषोत्तम मेवाड़ा, कवि महेश गुप्त "महेश", कवि सुरेंद्र "भोला", और कवि रंजन मिश्र "बिरागी" भी शामिल होंगे। मुख्यातिथि के रूप में कवि अनित्य नारायण मिश्र "बेबाक" होंगे ।

बतातें चलें कि राष्ट्रीय कवि संगम का यह 62 वाँ ऑनलाइन कार्यक्रम होगा , जो प्रत्येक शनिवार को हीं आयोजित होता है। यह कार्यक्रम आज रात्रि 9 बजे से राष्ट्रीय कवि संगम गुजरात प्रान्त अध्याय से सुना जा सकेगा ।

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image