वरिष्ठ कवि निजरूप के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


फिल्म अभिनेता ने भेजा बधाई संदेश

यू एस ए की कवयित्री ने लिया भाग

राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कवयित्री ने लिया भाग 


     बाड़मेर। युवा साहित्य संस्थान बाड़मेर की ओर से ऑनलाइन कवि सम्मेलन लेखाधिकारी वरिष्ठ कवि नरसिंगाराम जी नगर 'निजरूप' के जन्मदिवस पर स्थानिय जहरीला साहित्य सदन में फिल्म एक्टर राईटर सुनिलदत्त जी मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोरधनसिंह सोढा 'जहरीला' की अध्यक्षता में प्रमुख अतिथि लो लंदन की कवयित्री इन्दु बारोठ , आरती तिवारी सनत दिल्ली, वरिष्ठ कवि चित्रकार चन्द्रप्रसाद गुप्ता 'चन्द्र' रहे जिसका सफल संचालन उभरते कवि एवं एंकर अभि गोयल ने किया। 

     संस्थान के अध्यक्ष जहरीला ने बताया कि देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन में हिन्दुस्तान के जाने माने कवि व कवयित्रियों ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कवयित्री चन्दादेवी स्वर्णकार ने भाग लिया वहीं भारत के प्रतिष्ठित समीक्षक श्याम बिल्दानी तो हास्य व्यंग्य के हस्ताक्षर गौतम संखलेचा 'चमन' बाड़मेर,आशुकवि रामनिवास तिवारी म. प्रदेश, राजेश तिवारी 'मक्खन', मिथिलेशकुमारसिंह वाराणसी, निलम जैन बाड़मेर, रंजना बिनानी 'काव्या' असम, स्वाति जैसलमेरिया जोधपुर, कलावती करवा महाराष्ट्र, आरती तिवारी दिल्ली, डॉ प्रवीण 'अंशुमान' दिल्ली, महेजबीन महमूद राजानी गोंदिया, प्रीति हर्ष नागपुर, नगेन्द्रबाला बारेठ दिल्ली, वीना आडवाणी नागपुर, कवि कृष्णकुमार सैनी, कुमार निर्दोष दिल्ली, प्रीतमकुमार झा बिहार, ममता 'तरिणि' बाड़मेर, डॉ. मीना परिहार पटना, भरत गोयल बाल कवि उम्र 10 वर्ष सभी ने बेहतरीन रचनाओं के साथ बधाई संदेश में निजरूप कवि की लम्बी आयु की कामनाएं की वहीं मेहमानों ने सुन्दर अल्फ़ाज़ों से अपने उद्गार पेश किए एक्टर ने तो संगीतमय प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया अंत में मुख्य हीरो नरसिंगाराम जीनगर 'निजरूप' अपनी सुन्दर कविता के माध्यम से सबका धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं संस्थान अध्यक्ष डॉ. गोरधनसिंह सोढा 'जहरीला' ने सबका आभार व्यक्त करते हुए संस्थान में कंई भावी कार्यक्रम करवाने पर सबकी उपस्थिति और सहयोग की अपेक्षा की। 

       डॉ. गोरधनसिंह सोढा 'जहरीला'

                     अध्यक्ष

       युवा साहित्य संस्थान, बाड़मेर

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image