खुद को रखों अपडेट

 


मुकेश गौतम

               (दोहे)

======================

मास्क मुँह से हटा दिया,मिली क्या थोड़ी छूट।

मानों विपदा जा चुकी,वापस अपने रूठ।।

---------‐---------------------------------

थाना चौकी देख कर ढक लेते हैं कान।

बीमारी का डर कहाँ,डर कोरा चालान।।

------------------------------------------

नियम धर गयें ताक में,फिर से होती चूक।

रायचन्दों की राय से,समझदार भी मूक।।

-------------------------------------------

टीकें पर भी टिप्पणी,करतें हैं कुछ लोग।

उनका कमियाँ ढूँढना,बना मानसिक रोग।।

--------------------------------------------

संकट अब भी थमा नहीं,थोड़ा लिया विराम।

सावधान रहकर हमें,करना हैं हर काम।।

--------------------------------------------

सुरक्षा का ही कवच हैं,यह टीकें का डोज।

वायरस से लड़ने को,पैदा करता फौज।।

--------------------------------------------

सजग रहों हर मोड़ पर,कठिन दौर है यार।

जब तक पूरा ना रुकें,यह अदृश्य प्रहार।

--------------------------------------------

खुद को अब खुद ही रखें,खुद के लिए अपडेट।

काम जरूरी हो तभी,खोलें घर का गेट।।

=======================

                        रचनाकार

                     -मुकेश गौतम

                  ग्राम डपटा बूंदी(राज)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
ठाकुर  की रखैल
Image