मेरे सपनों में



 पद्मा मिश्रा

मेरे सपनों में

अपने सपनो के रंग घोलकर

हर कटकित राह पर,

तुमने बिछाए फूल भी,,

मैं जहां उलझी,

वहां पर सुलझती हर बात थी,

जल उठे उम्मीद के

 जब सैकड़ों दीपक वहां,,

जगमगाई तमस की

 फिर वो अंधेरी रात थी,, डगमगाते पांव थे,पर आप जैसे छांव थे,

मैं जहां रोई, वहां पर स्नेह की बरसात थी,

रह गई बातें अधूरी, कह सकी,न सुन सकी,

प्रबल निष्ठुर काल था, और ओस भींगी रात थी,

फिर न वो सूरज उगा,न रोशनी थी प्रात की

ढूंढती आंखें थकित हैं, खो गई जो राह थी, 

हो कहां पर आप, कितनी दूरियां,उस गांव की,?

याद आई आज फिर वटवृक्ष सी उस छांव की


पद्मा मिश्रा जमशेदपुर झारखंड

सभी पिताओं को समर्पित 🙏

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image