विमल सागर की कलम से



पावस ऋतु

*******************

सावन बरखा पावस की ऋतु

घिर घिर बदरा आये

रिमझिम बूंदें गिरतीं

प्रीति राग वर्षाए ..


तन भीगा शोला सी बूंदें

शवनम बन गिर जाये

मोर पपीहा पीहू-पीहू बोलें

दादुर राग सुनाये...


चहुंओर छटा घनघोर घटाएं

घिर घिर बदरा छाए 

मन का मोरा खिल-खिल नाचे

सावन प्रीत जगाये....


आये अम्बर मेघा कजरारे

कजरा कारे डारे

जा बरसेंगे मेघा ले असुंवा 

सबके द्वारे-द्वारे....


बिजुरिया बारिश ले प्रीत तड़कती

मन धड़कन घबड़ाए

नभ छू लूँगी प्रीत मिलन

सावन बूंदें शोर मचाये।।


मेरी मां

************

मुझे जन्नत वहीं लगती

जहां बैठी हो मेरी माँ

बजे पायल बजे घुंघरू

 कदम हथेली हो तुझको माँ,


मिटा दूंगा बजूद दुनिया से

जिसने तुमको व्यथति किया

सजीं जब भी दुल्हन सी

तुम्हीं पर बार उसका था


नजर उसकी फिसलतीं हैं

जहां देखी ना मानवता

वहीं रणफेरी हो मेरी

बता दूँ उसको मानवता,


मां घर मेरी थी

वो बाहर भी मेरी

जरा सी शर्म आंखों हो

वो मां भी तेरी थी


बात इतनी समझ लेता 

ना गिरती तेरी नीयत भी

आज दिन माँ का है मेरी

दिला तू सम्मान माँ का ।।


विमल सागर

बुलन्दशहर

उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image