स्त्री

 


अमित कुमार बिजनौरी

हे नारी तेरे रूप अनेक 

तू सृष्टि में अनूप एक 

रण की फेरी हो या 

घर का आँगन 

दो कुल की बनी धुरी

विकास का तेरा पहिया ।

बहन बेटी माँ पत्नी

सुंदर है तेरे रूप 

नवरात्रों में तेरे रूप की 

होती है घर घर पूजा 

अब अबला रही ना तू सबला 

डॉक्टर इंजीनियर वकील

अंतरिक्ष तक में पहुँच गयी 

किंतु आज भी तुझको,

 अपेक्षित होना पड़ता है 

घरेलू हिंसा दहेज प्रथा 

हत्याए बलात्कार की 

जघन्य होते अपराध

और लड़ रही अधिकारों के लिए 

बनती जब काली माँ

तो थरा जाए सृष्टि

आपार है तेरी शक्ति

जो देह समझ ना पाए

मूर्ख ही कहलाए ।।


अमित कुमार बिजनौरी

स्योहारा बिजनौर

उत्तर प्रदेश

स्वरचित

मैलिक

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image