मुझको अपनी राधा बना ले

 

प्रीति ताम्रकार

🙏ओ नटखट कान्हा मुरलीवाले

मुझको अपनी राधा बना ले

पायल छनकाती पनघट पर जाऊंगी 

जो गगरी फोड़ोगे तो भीग मै जाऊंगी

मुझे छेड़ देना बनके तुम ग्वाले

मुझको अपनी राधा बना ले


🙏ओ नटखट कान्हा मुरलीवाले

मुझको अपनी राधा बना ले।।


बंसी की धुन पर दौड़ी चली आऊंगी

सच मानो कान्हा में देर न लगाउंगी

चाहे तो एक बार मुझे आजमा ले

मुझको अपनी राधा बना ले


🙏ओ नटखट कान्हा मुरलीवाले 

मुझको अपनी राधा बना ले।।


ओ मुरलीमनोहर यमुना के तट पर

मै बैठूं सिर तेरे कांधे पर रखकर

और तू मुझे भाषा प्रेम की सिखा दे

मुझको अपनी राधा बना ले


🙏ओ नटखट कान्हा मुरलीवाले

मुझको अपनी राधा बना ले।।


वृन्दाबन में सांवरे चांदनी रात हो

तेरा मेरा साथ हो,हाथों में हाथ हो

संग मेरे कान्हा रास तू रचा ले

मुझको अपनी राधा बना ले


🙏ओ नटखट कान्हा मुरलीवाले

मुझको अपनी राधा बना ले।।


हे कृष्ण तू तो जाने,हर पीर मेरे मन की

मै प्रेम की हूँ प्यासी,नही चाह मुझे तन की

इस जन्म से मुक्ति दे और अपना बना ले

मुझको अपनी राधा बना ले 


🙏ओ नटखट कान्हा मुरलीवाले

मुझको अपनी राधा बना ले।।


    –प्रीति ताम्रकार

       जबलपुर

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image