मुत्तक

 


डॉ. अर्चना दुबे 'रीत'


खत पढ़कर मुझे बहुत सुकून मिला 

खत्म हो गया अब मन का गिला

तुम मेरे हृदय के सरताज हो

तभी मन से मन बार बार मिला ।1


मौन में जबाब की तलाश किजिये

हर गलत बात नज़रअंदाज़ किजिये

खत मुझे दिये अब मैं समझ गयी

अब प्यार से दिवस सुरुवात किजिये ।2


प्रियतम तुम्हारे याद में दिवानी हो गयी

लोग कहते है अब मुझे मस्तानी हो गयी

भेजी हूँ लिखकर पाती उसका जबाब दो

कब से निहारु राह नयन वारि वारि हो गयी ।3


*कुंडलिया*


पाती लिखकर प्रियतमा, भेजे प्रियतम पास ।

घर आ जाओ साजना, मन हो रहा उदास ।

मन हो रहा उदास, विरह की अग्नि जलायें ।

मन की गति गम्भीर, उसे कैसे समझाये ।

'रीत' रही समझाय, विवशता क्यू हो लाती ।

लिख दो दिल की बात, पढ़ेंगे प्रियतम पाती ।।


**✍️

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image