दुल्हन सी सजी धरती और हम

 

सुधीर श्रीवास्तव

दैदीप्यमान धरती की विविधताओं का अहसास करने के बजाय हम सिर्फ परेशानियों का बेसुरा राग अपनाने के बजाय हमें चिंतन को मजबूर कर रहा है।

हमारी धरती माँ अपनी संतानों के लिए अनेकों सुविधाएं से सुसज्जित माहौल दे रही है। रहने, खाने, पीने और आवश्यकताओं की हर आपूर्ति का संसाधन दे रही है। हरी भरी प्रकृति, भरपूर अनाज, प्राकृतिक सम्पदाएँ, सूर्य का अनुपम प्रकाश,चंद्रमा की मोहक शीतलता, प्राकृतिक चिकित्सा और ममत्व भरा अपना आँचल भी। जन्म से लेकर मृत्यु तक समभाव से हमारे साथ अविचलित अपनी गोद, हमारे हर कृतित्व,सद् अथवा दुर्व्यवहार, नाज नखरे बिना किसी शिकायत के खुद में समेटने, प्रदान करने में लगी रहती है।

  बावजूद इसके हम क्या कर रहे हैं?प्राकृतिक सम्पदाओं के दोहन का जो अभियान हमनें शुरु किया है,वह लगातार बढ़ता जा रहा है।धरती का वास्तविक स्वरूप, सौंदर्य बिगाड़ने पर हम आमादा हैं।धरती माँ का आँचल छलनी करने के होड़ में हम सब लगे हैं और खुद ही उलाहना भी देते हैं।

      बाढ़, सूखा, भूस्खलन, भूकम्प, बादल फटना, पहाड़ों का टूटना, धरती का फटना,अप्रत्याशित बीमारियाँ जैसी तमाम समस्याओं के जिम्मेदार हम ही हैं।हम अपनी सुख सुविधाएं के लिए धरती को ही खोखला बनाने पर इस तरह आमादा हैं कि हम बेशुमार प्राकृतिक सम्पदाओं के दोहन पर आमादा हैं।आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम अपनी मानवीय प्रवृति तक को भूल रहे हैं।खुद ही माँ का आँचल तार तार कर रहे है, अपनी ही धरती माँ के अस्तित्व को खोखला कर रहे हैं।हमें आभास तक नहीं हो पा रहा है कि हम जिस धरती पर खड़े हैं,वह अंदर से खोखली हो रही है और इसके जिम्मेदार हम ही हैं।

अब समय आ गया है कि हम सभी धरती की विशालता को महसूस करें और उसके साथ कर रहे दुर्व्यवहार पर लगाम लगायें।अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हमारे लिए ही नहीं हर जीव जंतु, पशु पक्षी,पेड़ पौधों के भी अस्तित्व का खतरा उत्पन्न हो जाएगा ।अच्छा होगा कि हम सब चेत जायें और अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने की प्रवृत्ति से बचें।

👉सुधीर श्रीवास्तव

       गोण्डा, उ.प्र.

    8115285921

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image