दि ग्राम टूडे सहित्य पथ की रही धूम

 

हर हप्ते के दो चरण में हुऐ काव्यपाठ

 देहरादून ।नवाकुंर कवत्रि आकाक्षां  सिहं जी ने अपनी मीठी आवाज का बिखेरा जादू वही कवि विक्रांत राजपूत जी ने अपनी कविताओ के माध्यम से बहुत सरलता से अपने शब्दों को दी अभिव्यक्ति,कवत्रियो मे पूनम शर्मा स्नेहिल जी ने  दर्शको का जीता दिल "बटोरी श्रोताओं की प्रशंसा!

                             दि ग्राम टूडे प्रकाशन समूह न्यूज़ पोर्टल के फेसबुक पेज पर चल रहे सहित्य पथ कार्यक्रम मे सोमवार को भारती जी ने अपनी सूंदर वाणी से किया समापन,  उसी हप्ते के अगले कार्यक्रम में,एक बार फिर से भारती जी ने अपनी मधुरम् मुस्कान के साथ अतिथियों का किया अभिवादन जिसमें वंदना विशेष जी बहुत ही शानदार तरीके से अपनी कविताओ  को रख,   श्रोताओं की बटोरी तालियां,शायर जमुना प्रसाद जी मुगांवली ने अपने अदांज से किया श्रोताओं को अपने वश मे, कवत्रि सुदंरता की खान पिकीं सिहंल जी ने किया मुग्ध और बाधां समां, संचालिका भारती जी का किया धन्यवाद  , इसी के साथ संचालक भारती जी ने किया गुरूवार काव्यपाठ का समापन,!! 

 नवाकुंर कवि कवत्रियों ने जीता श्रोताओं का दिल, 


21  जून सोमवार को प्रवीण भारती जी फिर से संचालन की थामी कमान, दि ग्राम टूडे सहित्य पथ फेसबुक पेज पर कवि कवत्रियों ने बिखेरा जादू, अंकिता मिश्रा जी, पंडित रवीश पाण्डेय जी एवं आलिया खान जी ने बांधा समां, सहित्य पथ के बने पथिक'  वही श्रोताओ ने कवि रवीश  जी की मूछों के लिए उन्हें सराहा, कुछ हंसी ठहाको से ओतप्रोत रहा काव्यपाठ, अंकिता जी रवीश  जी भारती जी, इन तीनों की तीकडी ने, मचायी धूम, काव्यपाठ को काव्यधारा मे किया परिवर्तित, अंत मे संयोजिका श्रीमती रीमा महेंद्र ठाकुर ने किया आभार व्यक्त अगले कार्यक्रम की, कि घोषणा, जो गुरूवार को हुआ निश्चित, 

दि ग्राम टूडे सहित्य पथ की सफलता के लिए, श्री शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, सम्पादक श्री सुबाश चंद्र "श्री बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय जी ने किया कवियों का आभार, वही  दि ग्राम टूडे सहित्य पथ संयोजक श्रीमती रीमा महेंद्र ठाकुर जी किया कवियों कवत्रियो श्रोताओं का हार्दिक स्वागत अभिवादन आभार और अगले चरण के काव्य पाठ  दिन गुरूवार की घोषणा की"

          श्रीमती रीमा महेंद्र ठाकुर

 दि ग्राम टूडे सहित्य पथ संयोजक 🙏

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image