जो आया है सो जाएगा

 

ब्रम्हाकुमारी मधुमिता 'सृष्टि '

 जो आया है, सो जाएगा

 ना कोई रहा है, ना कोई रह पाएगा

 गुजरते वक्त के साथ, ये वक्त भी गुजर जायेगा


 ना थको तुम, ना डरो तुम

हौसला रख, उड़ो तुम 

शक्ति का अवतार हो तुम 

परमपिता की संतान हो तुम 

ये कहर भी जायेगा 

ये जहर भी जायेगा 

लौटेगा चैनो-अमन 

झूमेगा संग हमारे फिर से ये गगन 

 खुशियों की बरसात से महकेगा पवन 

  चलती रहो, संभलते रहो, संभालते रहो

 जीवन की हर मौज के संग बहते  रहो

 यह जीवन किसी के काम आएगा

 इतिहास  जिसे सदा दोहराएगा 

 हमारी शक्ति ही  कोरोना  को हराएगा 

 जो आया है, सो जाएगा

 ना कोई रहा है ना कोई रह पाएगा

 गुजरते वक्त के साथ ये वक्त भी गुजर जायेगा


 मैं घोषणा करती हूं कि मेरी यह रचना मौलिक स्वरचित और अप्रकाशित है|

 ओम शांति 

नाम - ब्रम्हाकुमारी मधुमिता 'सृष्टि '

पूर्णिया 

बिहार

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image