असमंजस June 02, 2021 • मुख्य सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ,सम्पादक सुबाश चन्द्र पाण्डेय , समन्वय सम्पादक बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय सम्पादक बिहार मीर शाहनवाज अर्पणा दुबेअसमंजस को तुम दूर करोयथार्थ हो कर चिन्तन करोइधर-उधर की तुम बातें छोड़ोप्रभु पर तुम विश्वास किया करो,असमंजस जो तुम्हारे मन मेंनिंः शब्द होकर तुम सोचा करोंमिलेंगे कितने यहां फ़रेबी अफवाहों पर ध्यान दिया न करो।अर्पणा दुबे अनूपपुर।