आसान है सबकुछ


रवि कुमार दुबे

 आसान है एक मर्द की तलाश जो तुम्हे प्यार करें,बस तुम ईमानदार रहना एक औरत के रूप में।

आसान है एक ऐसे हमसफर की तलाश जो कदम से कदम मिला के चले, बस तुम अपना कदम पीछे न खिंच लेना।

आसान है एक पति की तलाश जो पतिब्रता धर्म को निभाये बस तुम अपने पत्नी धर्म का पालन करते रहना।

आसान है एक ऐसे व्यक्ति की तलाश जिसके कंधे पर तुम सर रख के रो सको बस कभी कभी तुम भी उसके आँसू पोंछ दिया करना।

आसान है एक व्यक्ति की तलाश जिसमे श्रीराम का मर्यादा दिखे बस कभी कभी सीता बन कर तुम भी उसके मर्यादाओं की लाज रखना।

आसान है एक ऐसे हमसफर का तलाश जो जीवन भर साथ निभाये बस बुढ़ापे में कभी कभी तुम भी उसकी गलतियों को माफ करना।

आसान है सब कुछ इस दुनिया मे बस उस आसान को आसान बनाने की कोशिश तुम जारी रखना।


रवि कुमार दुबे

रेनुसागर,सोनभद्र (उ.प्र.)

8573001630

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image