समीक्षात्मक टिप्पणी
समीक्षक : रेनू बाला सिंह
कृति--ई पत्रिका : (प्रेरणा )
(काव्य को समर्पित)
संपादक--विजय तन्हा जी
संपादकीय सलाहकार-श्री जितेंद्र जौहर,
प्रकाशक- 'प्रेरणा स्रोत' श्री अनिल कुमार अनवर,
सह संपादक-राजीव कुमार 'राजे'
पृष्ठ-३२
मुख पृष्ठ- इंद्रधनुषी रंगों के समान सुसज्जित।
संपादकीय लेख-
साहित्यकार डाॕ अनिल शर्मा 'अनिल' जी के जन्मदिवस पर प्राप्त काव्यात्मक शुभ- कामनाओं पर आधारित अंक नंबर-५७ अति प्रेरणा दायक एवं पूर्णतः काव्य को समर्पित है।
रचनाएं- लगभग ५० सम्मानित रचनाकारों ने स्नेह, उत्साह एवं प्रसन्न भाव से मंगलकामनाएं समर्पित की हैं ।
मुख्य रचनाकारों में आदरणीय,, बाबा कल्पेश जी, श्री आनंद नारायण जी, श्री शरद नारायण खरे, श्री भगवान उपाध्याय, श्री पेंटर मदन, श्री योगेश शर्मा,एवं श्री पन्ना लाल शर्मा इत्यादि इत्यादि हैं।
आदरणीय श्रीमती मीना जैन जी अध्यक्षा संस्कार वैभव हिंदी साहित्य समिति सहित चार अन्य सदस्यों ने भी अपनी शुभेच्छाएं प्रेषित की हैं।
विषय वस्तु -५३ वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर
शुभ मंगलकामनाएं समर्पित हैं।
कलेवर- अत्यंत मनमोहक,रोचकता से भरपूर सुंदर झाँकियों के समान।
भाषा- सरल किंतु महत्वपूर्ण एवं प्रभाव शाली आकर्षक शब्दों से सुसज्जित, मोतियों के समान एक माला में पिरोकर अनुपम छटा बिखेरी है।
प्रत्येक पृष्ठ भी आकर्षक छवियों एवं चित्र के रंगों से भरपूर है।
अंत में शुभकामनाओं की अभिव्यक्तिओं से परिपूर्ण प्रेरणा परिवार का अंक 57th प्रेरणा स्रोत अत्यंत प्रेरणादायक एवं उपयोगी है।
आदरणीय अनिल जी ने प्रेरणा परिवार संपादक विजय जी को मन से आभार व्यक्त किया है।
आशा है, प्रेरणा परिवार भविष्य में अपने सहयोग एवं मार्गदर्शन से अभिभूत करता रहेगा।
आदरणीय संपादक श्री विजय तन्हा जी को हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त करती हूँ।
साधुवाद।
शुभेच्छाएं 🙏
रेनू बाला सिंह
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश 201014