डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज" की कलम से

 



 उत्कृष्ट गर्व नक्षत्र अटल !!

====================

राजनीति के भीष्म पितामह ,

उत्कृष्ट गर्व नक्षत्र अटल ।

रचना शील काव्य गुण धारी ,

लोक तन्त्र स्तम्भ पटल ।।




जय विज्ञान घोष ,उदघोषक ,

राष्ट्र समर्पण , मन निश्छल ।

सेवा देश प्रगति आयामी ,

प्रेरक चरित्र ,सह मौन प्रबल ।।


सदा ए शरहद के अनुगामी ,

दूर दृष्टि ,  कावेरी -जल ।

मजदूरों का शोषण हृदय ,

दृश्य दिखाता ताजमहल ।।


परमाणु वैश्विक सुदृढ शक्ति,

स्वर्णिम चतुर्भुज ,वतन सबल ।

पांचजन्य ,वीर अर्जुन सैंग ,

राष्ट्र धर्म ,कर्तव्य सचल । 


संकल्पित धर्म गठबंधन ,

नेतृत्व प्रमुख ,हलचल के हल ।

भारत रत्न शृद्धेय संदेशक ,

भुला ना सके ना ,

जल -नभ -थल ।।



 वृहद सख्सियत प्रणव नमन !!

====================

वेहद अहम सादगी दर्शन ,

सहिष्णु , वहुलतावाद अमन ।

मुखर -प्रखर व्यक्तित्व सजग,

जय-जय-जय,जय हिन्द -रतन ।।

सरल स्वभाव, स्नेह ममतामय,

शालीन - शील , गरिमा उद्यम ।

मौलिक ज्ञान ,पारखी - दृष्टि ,

प्रासंगिक युग - युग उत्तम ।।



सम्बल- सहमति राजनीति-सम ,

नैतिक मूल्य ,प्रतिबद्ध चमन ।

संस्कृति ज्ञान, विज्ञान- केन्द्र,

जीवन विराट, निश्छल तन-मन ।।

आभास उपस्थिति वैचारिक,

परिपक्व विरासत , आदर्शतम ।

अद्भुत युक्ति-विलक्षण प्रतिभा ,

मूल्य -मान्यता , उत्तम धन ।।

कर्मवतन-हित विस्मृत नहिं हो,

दल छल मुक्त शक्ति स्मरण ।

उदारवाद छवि, शख्त प्रशासक,

वृहद सख्सियत , प्रणव नमन ।।


जिन्दगी बर्वाद होती , बाल-श्रम अभिशाप है 

====================

मासूमियत मजदूर बनती , पारिवारिक पाप है ।

जिन्दगी बर्वाद होती , बाल-श्रम अभिशाप है ।।

राग अध्ययन छूट जाते , फिर नशे में टूट जाते ।

साथ ही सपने सुहाने , गम लिये ही फूट जाते ।।

लूटती यह  कुप्रथा जग , लाभदायक श्राप है।

जिन्दगी बर्वाद होती , बाल-श्रम अभिशाप है ।।

अन्त ऐसी रीति का हो, मन्त्र पाना चाहिए ।

होनहारों को व्य्वस्थित , तन्त्र लाना चाहिए ।।

हम भी ओढ़े हैं कयामत , राह में रँग छाप है ।

जिन्दगी बर्वाद होती , बाल-श्रम अभिशाप है ।।


खुद सदा झेलें नदी को,अब किनारे तुम नहीँ 

============================

खुद सदा झेलें नदी को , अब किनारे तुम नहीं ।

है प्रभु ,अपना सहारा , बेसहारे हम नहीं ।।

आर्थिक हानि भी करते , फिर कहाँ? अपने सजे ।

खौप के तुम शक्ति दाता ,

हम कहाँ ? सपने भजे ।।

राजशाही तुम लिये हो , झूँठ प्यारे हम नहीं ।

खुद सदा झेलें नदी को , अब किनारे तुम नहीं ।।

हम जो कहते हैं करेंगे , हर मुकुट जो लाभ हैं ।

आज तक के सब अभागों, को हमेशा त्याग दें । 

रोशनी संघर्ष की ही , जग जनम कारे नहीं ।

खुद सदा झेलें नदी को ,अब किनारे तुम नहीं ।।

गीत लिखकर गीतिका भी, प्रीतिका की शान है ।

दान जो पुरखों ने दीना , रीति की पहिचान है ।।

ऐसी परिभाषाओं से ही , सुधि अनुज हारे नहीं ।

खुद सदा झेलें नदी को , अब किनारे तुम नहीं ।।


 मंदारमाला छन्द 

===========

आकाश भाये सुहाने तराने न ,

जाने कहानी खयालात सी ।

आभास आगाज आवाज नाराज,

दीखे जुबानी सवालात सी ।।

पौधे लगा दो जगा दो हवा लोक,

आशीष वाणी मुलाक़ात सी ।

वाचाल हालात रोये धरा जान,

तारीफ मानी दया रात सी ।।


डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"

अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image