गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर डॉ. सदानंद पॉल ने बनाया "संसार का सबसे बड़ा स्वदेशी गणित पहेली सीरीज 8koo यानी अटकू"

●एकबार फिर आपदा को अवसर में बदला डॉ. सदानंद पॉल ने

●अबतक 6,001 8koo या अटकू का निर्माण कर चुके हैं और इसे 7,000 तक 'अटकू' बनानेवालों के लिए ₹7000 पुरस्कार राशि देने की घोषणा किया है डॉ. सदानंद पॉल ने


मई 2021 से बिहार में 'लॉकडाउन' है। कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत नवाबगंज रहवासी डॉ. सदानंद पॉल ने इस लॉकडाउन अवधि में यानी 18 मई से 31 मई 2021 के बीच 'कोरोना' नामक विपदा के बीच उनसे पैनिक हुए बिना यानी आपदा को एक अवसर के रूप में लेकर संसार के सबसे बड़े गणित पहेली 8koo यानी अटकू का निर्माण कर डाला, जिसे 'बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' ने इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स के रूप में इस कीर्तिमान को दर्ज किया है, 'बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' के अनुसार- "बिहार के कटिहार जिले के डॉ. सदानंद पॉल ने बिहार में लॉकडाउन अवधि-अंतर्गत 18-31 मई 2021 के बीच संसार के सर्वाधिक संख्यात्मक सीरीज लिए गणित पहेली 8koo यानी 'अटकू' का निर्माण किया, जिनसे उन्होंने 6,001 तरीके से अंक 1 से 8 तक के सीरीज का खोज किया है, जो कि किसी न किसी प्रकार 1 से 8 तक का सीरीज लिए है, चाहे यह सीरीज क्षैतिज हो, उदग्र हो या अंग्रेजी वर्णमाला के वर्ण E, F, H, I, L, T, U, X, Y इत्यादि की भाँति हो। यह अंक 1 से 8 तक की संख्यात्मक वर्ग पहेली है, जिनमें 64 'खाने' हैं। जो कि क्षैतिज और उदग्र ग्रिड लिए है, जिनमें किसी एक संख्यात्मक वर्ग पहेली में अंक 1 से 8 तक का सीरीज अधिकतम 8 बार उपयोग हुआ है, किन्तु प्रत्येक क्षैतिज, उदग्र अथवा आरे-तिरछे या त्रियक आधार पर भी अंक 1 से 8 तक में कोई 'समान' अंक किसी भी 'खाने' से सटे या बिल्कुल पास नहीं है, फिर भी 6,001 तरीके का गणित पहेली 8koo 'अटकू' का निर्माण कर डाले, जिनके लिए उन्हें सिर्फ 14 दिनों का समय लगा । यह गणित-पहेली 8 अंक और 8 अंकों की सीरीज होने के कारण इनका नामकरण 8koo रखा, जो कि उन्होंने खुद के नानाजी की पुण्यस्मृति में उनके नामानुसार 'अटकू' रखा है, यह स्वदेशी शब्द लिए भी है। वैसे 8 को अष्ट या अठ या अट या 8 भी कहते हैं। उन्होंने गणित-पहेली 8koo व अटकू के 6,001 तरीके को लेकर "8koo गणित पहेली पुरस्कार" स्थापित किया है, जो कोई भी "8koo रजिस्ट्रेशन" के साथ 6,001 से आगे 7,000 तरीके का निर्माण या खोज करेंगे, उन्हें गणितज्ञ डॉ. सदानंद पॉल द्वारा ₹7,000 की भारतीय राशि से पुरस्कृत किये जायेंगे।"


ज्ञात हो, यह भारत में निर्मित व अन्वेषित दूसरा स्वदेशी गणित पहेली है। पहला गणित पहेली 'सदानंदकु' उनके द्वारा ही वर्ष 2020 में देशभर में लगे लॉकडाउन में कोरोनाजन्य विपदा को अवसर समझकर बनाया गया था। जैसा कि विदित है कि जापान से निकलकर संपूर्ण संसार में फैली हैं, कई अनोखी गणितीय पहेलियाँ, जिनमें सुडोकु है, तो वहीं हितोरी, ककुरो, नुरिकबे, स्लीथेर, हेयवके इत्यादि संख्यात्मक पहेली हैं, जिनमें 8koo या अटकू सबसे अद्भुत है।


मनिहारी अवस्थित पन्ना लाल सुरेंद्र नारायण बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय में नामित प्रधानाध्यापक डॉ. सदानंद पॉल ने "संसार का सबसे बड़ा गणित पहेली सीरीज 8koo या 'अटकू' का निर्माण कर मनिहारी रहवासी सहित बिहारवासी और देशवासियों को गौरवान्वित किया है। मैसेंजर ऑफ आर्ट, जय विजय और प्रतिलिपि वेबसाइट ने उनके इस रिसर्च को प्रकाशित किया है। ध्यातव्य है, सदानंद पॉल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सहित ग्रेट ब्रिटेन के 'रिकॉर्ड्स होल्डर्स रिपब्लिक' में दर्ज है। उनके माता, पिता, बहन और भाई का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। लिम्का बुक में उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम तीन दर्जन बार दर्ज हुए हैं।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image