मड़ियाहूं (जौनपुर) । शांति सेवा फाउंडेशन ने शिक्षक विनोद कुमार सीताराम दुबे को कैलाश सत्यार्थी सम्मान 2021से विभूषित किया है।
शांति फाउंडेशन गोंडा द्वारा स्थानीय तहसील क्षेत्र के जुड़पुर गांव के शिक्षक विनोद कुमार सीताराम दुबे को यह सम्मान शैक्षणिक सेवा हेतु दिया गया है । श्री दुबे को सत्यार्थी सम्मान मिलने पर उनके शुभ चिंतकों एवं क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।