जुल्म हमारे

 

डॉ मंजु सैनी

हमने भी जुल्म कम नही किये

फायदे को दोहन प्रकर्ति का किया

जाने अनजाने हमसे भूल तो हुई


हे ईश्वर रहम करो अभी तो

साँसे बाक़ी थी बची,

उसकी जो था अस्पताल में पड़ा

पर न जाने क्यो हवा नहीं मिली

राजनीति के चक्कर मे मरीज 

की तो हवा ही निकल पड़ी

हमने भी जुल्म कम नही किये

फायदे को दोहन प्रकर्ति का किया

हवा पर भी देखो खेल राजनीति का

आज हमने कहने को तो

तरक्की इतनी कर ली और

मौत आक्सीजन की कमी के

चलते ही होने लगी

हमने भी जुल्म कम नही किये

फायदे को दोहन प्रकर्ति का किया

डॉ मंजु सैनी

गाजियाबाद

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image