गज़ल



स्मिता पांडेय

बीच सफर से मुझे वापस मुड़ना पड़ा,

चुनौतियां सामने थी, मुझे लड़ना पड़ा ।


बिखर ही जाती तेरे जाने के बाद मैं,

जिम्मेदारियां सामने थी, संभलना पड़ा ।


आंधी ने बुझाने की करीं लाख कोशिशें,

दीया विश्वास का था तो जलना पड़ा ।


कुम्हार के चाक पर चढ़ने के बाद,

मुझे कितने ही रूपों में ढलना पड़ा ।


सच की पहचान को बचाने के लिए,

झूठ को फिर बेनकाब करना पड़ा ।


रहेंगी बहारें न सदा इस जीवन में,

फूल को भी शाख से झड़ना पड़ा ।


स्वरचित 

स्मिता पांडेय लखनऊ

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image