मीठा संवाद किया

 


ममता शर्मा "अंचल"

फ़िर फ़िर भूले फ़िर फ़िर हमको याद किया

कड़वा कभी कभी मीठा संवाद किया


जैसे थे हम आज तलक वैसे ही हैं

हम कैसे कह दें तुमने बर्बाद किया


यह अंदाज तुम्हारा प्यारा लगता है

खूब मिटाकर बार बार आबाद किया


जब जी चाहा कैद किया तब तब दिल मे 

रूठ गए तो इक पल में आजाद किया


दिखा हमारी सूरत में शागिर्द कभी

कितनी बार हमें फिर से उस्ताद किया


कभी हमारी बात तुम्हें आदेश लगी

कभी हमारे शब्दों को फरियाद किया


मौज हुई तो झट से अनबन भी करली

और कभी इक पल में दूर विवाद किया।।।।


🙏🌹🙏ममता शर्मा "अंचल"

           अलवर (राजस्थान)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image