बरसात

 

उदय किशोर साह

ये कैसा सावन आया है

नफरत की हो रही है बरसात

धरती हो गई पानी पानी

मानवता हो रही है शर्मसार


ये कैसा सावन आया है

बारूद की ढ़ेर पर खड़ा है संसार

मार काट की होड़ मची है

इन्सानियत की लुट गई है बाजार


ये कैसा सावन आया है

भाई भाई में ठन ग्ई है दीवार

धन दौलत की चाहत में

रिश्ते की मर्यादा हुई तार तार


ये कैसा सावन आया है

बेटियों संग हो रही है अपराध

हर नुक्कड़ पे खड़ा है वहशी

चुप क्यूं देख रही है सरकार


ये कैसा सावन आया है

वोट के लिये प्यासी है तलवार

त्राहि त्राहि मची हुई है

कहाँ छुप गये हो अय पालनहार


ये कैसा सावन आया है

धर्म को बना लिया व्यापार

अपने अपने धर्म की झंडा ले

निकल पड़े हैं धर्म के कर्णधार


ये कैसा सावन आया है

भ्रष्ट्राचारियों की लगी है लंबी कतार

आम जन शोषित हो रोते

कौन करेगा इसकी उपचार


ये कैसा सावन आया है

राजनेता बना कुर्सी का यार

जनता की दर्द कोई नहीं सुनता

लानत है ऐसी सहचार


उदय किशोर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

9546115088

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image