अपनी बारी

 . 



"हर रात ख़्वाब से जदोजहद

हर शाम की है नीरवता

चलेगा भला कब तलक

इस जीवन की यह विपन्नता

भूलने लगी हूँ अब तो

जिंदगी के सारे फ़लसफ़े

कौन किसकी बाट जोहता

कौन देता है कशमकश

कुछ परिंदे डोलते हैं

ख़्वाबों में आकर बोलते हैं

मन तो बिलखता बना है पँछी

आशय जीवन के तोलते हैं

कैसे कहूँ बिखरना ठीक नहीं

क्यों लग रहे अब मेले हैं

मन के आपाधापी में क्यों

टूटते सारे अब झमेले हैं

गुनती हूँ धुनती हूँ

जगह को तलाशती हूँ

थोड़ी देर और रुक लो

मन को यही समझाती हूँ

मैं कली थी फूल बनी अब

पतझड़ की बारी आई है

जीवन ऐसे ही चलता है

अब चलने की बारी आई है....

     ★★★★★★

डॉ मधुबाला सिन्हा

मोतिहारी,,चम्पारण

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रार्थना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image