देहरादून । वरिष्ठ पत्रकार राजन जोशी का निधन , कोरोना से संक्रमित थे जोशी।
जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जोशी अब हमारे बीच नही रहे। वे कोरोना से संक्रमित थे और एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कतई सम्भव नही है। उनका मिलनसार व्यवहार व हसंमुख चेहरा हमेशा याद आता रहेगा। जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखंड ने श्री जोशी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है
।दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, प्रबंध निदेशक एवं समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, प्रबंध निदेशक एवं प्रधान सम्पादक सुबाश चंद्र पाण्डेय, सम्पादकीय सहयोगियों ने श्री जोशी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।