आत्मसम्मान

 

हरप्रीत कौर

एक औरत का सब्र

तब टूटता है,जब सवाल

उसके आत्मसम्मान पर उठता है,

अपने सम्मान की खातिर

अपनों से लड़ना पड़ता है,

जब अपने ही उठाते है उस पर उंगली,

सब पराया लगने लगता है,

अपने सपनों को मारना पड़ता है,

दिल रोता है,तड़पता है,

अगर माएं सीखा दे बेटों को

औरतों की इज्जत करना,

तो उनकी ये हालत न होगी।

अगर मर्द भी करने लगे औरतों

का सम्मान,

तो औरतों पर कोई मुसीबत न होगी।

कुछ औरतों से शिकायत है हमें,

अगर तुम खुद की इज्जत नहीं करोगी,

तो तुम्हारी इज्जत भी नही होगी।

अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए,

हमे झुकना नहीं लड़ना होगा,

अपने सपनों को मारना नहीं,

सपनों को साकार करना होगा।

आत्मनिर्भरता से ही आत्मसम्मान

मिलता है,

हमें आत्मनिर्भर होना होगा।

हरप्रीत कौर

शाहदरा, दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image