स्नेह अंकुर

 

नीलम राकेश

  घंटी बजी तो मैं चौक उठी। आजकल करोना काल में घंटी जरा कम ही बजती है। दरवाजे पर मेरी कामवाली की 12 वर्षीय बेटी खड़ी थी।

"आंटी हम चंदा लेने आए हैं।" 

"चंदा? किस बात का चंदा ले रहे हो तुम लोग ?" उसके साथ खड़े नन्हे बच्चों पर नजर डालते हुए मैंने पूछा।

"वह जो दादी अम्मा सड़क पर झाड़ू लगाती है ना, उनके घर पर खाने को कुछ नहीं है। काम पर नहीं जा पा रही है ना। इसीलिए हम लोग चंदा करके उनके लिए राशन लाएंगे।"

 "देती हूँ बेटा। नेक काम कर रहे हो। आगे भी ऐसे नेक काम करो, तो मेरे पास जरूर आना।" पैसा देकर उन्हें देर तक जाता हुआ देखती रही। एक आशा जगी थी। कोरोना से उत्पन्न ये स्नेह का अंकुर एक दिन जरूर वृक्ष बनेगा। 

 नीलम राकेश

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड, लखनऊ, 

उत्तर-प्रदेश-226020

दूरभाष नम्बर : 8400477299

neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image