स्नेह अंकुर

 

नीलम राकेश

  घंटी बजी तो मैं चौक उठी। आजकल करोना काल में घंटी जरा कम ही बजती है। दरवाजे पर मेरी कामवाली की 12 वर्षीय बेटी खड़ी थी।

"आंटी हम चंदा लेने आए हैं।" 

"चंदा? किस बात का चंदा ले रहे हो तुम लोग ?" उसके साथ खड़े नन्हे बच्चों पर नजर डालते हुए मैंने पूछा।

"वह जो दादी अम्मा सड़क पर झाड़ू लगाती है ना, उनके घर पर खाने को कुछ नहीं है। काम पर नहीं जा पा रही है ना। इसीलिए हम लोग चंदा करके उनके लिए राशन लाएंगे।"

 "देती हूँ बेटा। नेक काम कर रहे हो। आगे भी ऐसे नेक काम करो, तो मेरे पास जरूर आना।" पैसा देकर उन्हें देर तक जाता हुआ देखती रही। एक आशा जगी थी। कोरोना से उत्पन्न ये स्नेह का अंकुर एक दिन जरूर वृक्ष बनेगा। 

 नीलम राकेश

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड, लखनऊ, 

उत्तर-प्रदेश-226020

दूरभाष नम्बर : 8400477299

neelamrakeshchandra@gmail.com

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image