मेरे प्रिय अध्यापक

 

श्वेता शर्मा

अतीत के झरोखे से

जब जब मैने देखा है

मेरे गुरु आपको हर बार

बहुत करीब देखा है


आप ने ही नींव डाला

टेढ़े मेढे पत्थर को संवारा

ईटों को भी 

साथ साथ जमाया

एक नई इमारत बनाया

आज इमारत झूम रही है

गगन को देखो चुम रही है


ये आपके ही परिश्रम का फल है

मेरा भविष्य आज उज्ज्वल है

मेरा हृदय आपका कृतज्ञ है

आपने हमारा भविष्य संवारा

उचित ज्ञान हममें डाला

उचित ज्ञान हममें डाला ।।

श्वेता शर्मा

रायपुर

छत्तीसगढ़

स्वरचित

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image