तालकटोरा में दबंग हुए बेकाबू, खुले आम खेला खूनी खेल

संवाददाता

लखनऊ। राजाजीपुरम क्षेत्र के आलमनगर ओवर ब्रिज के निकट दबंगों खुले आम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए एक अधेड़ को बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया, घंटो के बाद मौके पर पहुची पुलिस, मामला थाना तालकटोरा के आलमनगर ओवर ब्रिज के निचे का है जहा धर्मेंद्र प्रताप सिंह को उसके ही साथियों ने पिट कर लहूलुहान कर दिया  पीडित धर्मेंद्र के भाई के मुताबिक धर्मेंद्र अपने साथियों के साथ सैंट्रो कार से माल क्षेत्र में कुछ कार्य के लिए गया था,वापसी में कार में मौजूद साथी संतोष गुप्ता से पैसो को लेकर कुछ कहासुनी हो गई,और बात हातापाई तक पहुँच गयी,दबंग किस्म के संतोष गुप्ता और उसके साथियों ने धर्मेंद्र को कार में पीटना शरू कर दिया,बीचबचाव करते हुए   धर्मेंद्र कार की रफ्तार कम होने पर कार से बाहर कूद गया,जिसके बाद दबंगों ने कार रोक कर वही पीटना शुरू कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया,इस अफरा तफरी को देख आस पास के लोग पीड़ित को बचाने दौड़े पड़े,पब्लिक से घिरता देख दबंगों ने वहाँ से निकलना ही बेहतर समझा और पीड़ित संतोष और कार छोड़कर फ़रार हो गए,मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को 112 पर सूचना दी,जिसके बाद भी 112 और तालकटोरा पुलिस को मौके पहुँचने में आधे घंटे से भी ज्यादा समय लग गया,तालकटोरा क्षेत्र में आये दिन पुलिस की लापरवाही देखने को मिलती रहती है,लॉक डाउन में मुस्तेद रहने का दम भरने वाली तालकटोरा पुलिस की पोल इस मामले ने खोल कर रख दी है,ख़बर लिखे जाने तक पीड़ित की एफआईआर दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है,

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image