परिवार दिवस पर मुक्तक विशेष May 15, 2021 • मुख्य सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ,सम्पादक सुबाश चन्द्र पाण्डेय , समन्वय सम्पादक बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय सम्पादक बिहार मीर शाहनवाज रिस्तों की मिठास में छनकर लेता है आकार। एक दूसरे आपस में करते, हर सपना साकार। सुख दुःख दोनों में ही, संम्बन्धों की डोर न टूटे, परिवार वही होता है, जिसमें प्यार और सहकार।। डाःमलय तिवारी बदलापुर