अंधेरा उजाला

 


श्वेता शर्मा 

उजाले में तो सब साथ होते है

अंधेरे मे परछाई ही 

साथ निभा दे तो बात बने


खुशियों में तो सब साथ होते है

दुख में सगा भाई ही

 साथ निभा दे तो बात बने


अमीरों के दुख दर्द में तो सब साथ होते है

गरीबो का भी कभी हाल कोई

पूछ आये तो बात बने


कामयाब इंसान के तो सब साथ होते है

नाकामयाब को भी कोई

 राह दिखाए तो बात बने


जीवन मे तो सब मुस्कुराते है

कोई मौत को खुशी से 

गले लगाए तो बात बने।।


श्वेता शर्मा 

रायपुर छत्तीसगढ़

स्वरचित

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image